नई दिल्ली
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में लगातार तीसरे दिन तेंदुआ देखे जाने के बाद से वहां भय का माहौल है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग और दिल्ली पुलिस ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है साथ ही इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से अंधेरा होने के बाद बाहर ना निकलने और पालतू जानवरों को अंदर रखने के लिए कहा गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के वन मंत्री कैलाश गहलोत  ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर इलाके को भय मुक्त करें। तेंदुए को लेकर अलर्ट जारी गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में अब तेंदुए देखे जाने की घटना आम हो गई है।

 पिछले कुछ महीनों से शहर में घुम रहे तेंदुए से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गुरुवार को पहली बार तेंदुआ देखा गया जिसके बाद से वन विभाग के कर्मचारी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। इस बीच शनिवार को तेंदुए को फिर से देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वन मंत्री ने लोगों से की ये अपील दिल्ली के वन मंत्री कैलाश गहलोत ने स्थानीय लोगों के आग्रह किया है कि अगर वह तेंदुए को देखें तो घबराएं नहीं तुरंत अधिकारियों की सूचित करें। इसके अलावा कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि तेंदुआ एक संरक्षित जंगली जानवर है, इसलिए उस पर कोई हमला न करे। कैलाश गहलोत के सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है। 

Source : Agency